बिहार के शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए बिहार सरकार निरंतर प्रयास करते आ रही है। राज्य के शिक्षा मॉडल को बदलने की तैयारी चल रही है। बुधवार को नए शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर सिंह ने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य के स्कूल से लेकर विश्वविद्यालयों के शिक्षकों से अपील कि वह कक्षा संचालन को प्रभावी तौर पर लागू करें. विभाग उनका हर संभव ख्याल रखेगा। इसके साथ ही मंत्री चंद्रशेखर सिंह दिल्ली केजरीवाल मॉडल को अध्ययन करने के लिए दिल्ली जाने की बात कहीं।
उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों को स्कूल भेजें. बताया कि मैंने सभी शिक्षक संघों से कहा है कि वह क्लास संचालन में विभाग की मदद करें. उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी प्रदेश में प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक में क्लास संचालन दयनीय अवस्था में है।
मालूम हो की सीएम नीतीश ने 20 लाख रोजगार का जो ऐलान किया था. वह तय है. उसको तो देना ही है। तेजस्वी यादव ने कहा किलोगों की सेवा करते रहेंगे. हमारा तो मुद्दा ही रहा है पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार देने का. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जो प्रण लिया था उसको पूरा करेंगे।