होमबिहारबिहार में इन पर्यटन क्षेत्रों का होगा प्रचार प्रसार , बोधगया -...

बिहार में इन पर्यटन क्षेत्रों का होगा प्रचार प्रसार , बोधगया – काठमांडु के लिए जल्द शुरू होगा विमान सेवा…

बिहार में पर्यटन के क्षेत्र को विकसित करने के लिए लगातार सरकार योजनाएं बना रही है। बीते महीने एक रिपोर्ट्स आया था जिसमें बताया गया था कि गोवा से अभी अधिक पर्यटक बिहार पहुँच रहे है। राज्य में लगातार देश- विदेश से आये सैलानियों को बेहतर सुविधा के लिए पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की और देसी- विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि करने को लेकर उन्होंने विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

बोधगया से काठमांडू वाया बागडोगरा होते विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि भूटान के दूसरे सबसे बड़े शहर फुनचिलिंग में भूटान से अधिक से अधिक पर्यटकों को यहां आने के लिए आकर्षित करने के लिए बोधगया, राजगीर, नालंदा, केसरिया, कुशीनगर आदि स्थलों का व्यापक रूप से प्रचार- प्रसार किया जायेगा।

बता दे कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण पर्यटन के क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर उन्होंने बोधगया, राजगीर, वैशाली अवस्थित विभिन्न देशों के बौद्ध मठों में रहने वाले मुख्य भिक्षुओं एवं गाइड, टूर ऑपरेटरों के साथ बोधगया, राजगीर, नालंदा , वैशाली व केसरिया को भी विदेशी पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए बैठक करेंगे।

मंत्री ने बताया कि विदेशी पर्यटकों को सुगमता से सभी स्थलों का भ्रमण एवं उनके पसंद के अनुसार भोजन आदि के लिए विभिन्न विदेशी भाषाओं जैसे चाइनीज, कोरियन, वर्मीज, भूटानी, सिंहलीज, वियतनामी आदि भाषाओं में युवाओं को टूरिस्ट गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया जायेगा। साथ ही, विदेशी भाषाओं में प्रशिक्षित युवाओं को विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों में ट्रांसलेटर, होटल मैनेजर, टूर ट्रेवल्स ऑपरेटर एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Most Popular