बिहार के कई जिलों में बारिश व वज्रपात की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. यही वजह है कि विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि इन जिलों में अगल 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में बारिश ववज्रपात को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में मॉनसून की बारिश हो रही है. दो दिनों के ब्रेक के बाद राजधानी पटना में बारिश शुरू हुई थी. मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश भभुआ में 50 मिमी, अधवारा और ठाकुरगंज में 30 मिमी दर्ज की गई.
गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 जिलों में 25 व 26 जून को वज्रपात और बारिश की चेतावनी जारी की है. उनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और खगड़िया शामिल हैं.
सीमांचल के इलाके में इन दो दिनों में एक दो जगहों पर भारी बारिश की स्थिति बनने का अनुमान भी लगाया गया है. विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मानसून की गतिविधि में कमी आई है.