होमबिहारबिहार बी.एड परीक्षा का रिजल्ट जारी, जयशंकर बने टॉपर..

बिहार बी.एड परीक्षा का रिजल्ट जारी, जयशंकर बने टॉपर..

बिहार बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें बिहार में ओवरऑल टॉपर जयशंकर कुमार (97 अंक) बने हैं। जयशंकर समस्तीपुर के महथी के रहने वाले हैं। जबकि लड़कियों के वर्ग में रूपाली कुमारी पहले स्थान (93 अंक) पर आई हैं। रूपाली मधेपुरा की रहने वाली हैं। वहीं, शिक्षाशास्त्री में दीपक पटेल ने टॉप किया है। ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने सभी टॉपरों को फोन कर बधाई दी। यह परीक्षा 6 जुलाई को राज्यभर के विवि मुख्यालय वाले शहरों में हुई थी।

जितनी सीटें उससे 4 गुणा ज्यादा अभ्यर्थी हुए सफल: विश्वविद्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 191649 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 168382 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 147525 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं। कुल मिलाकर 87.61 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि राज्य में बी.एड की सीटें 33 हजार से ज्यादा हैं।

जल्द होगी ऑनलाइन काउंसलिंग : ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही काउंसलिंग की तिथि घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग ऑनलाइन होगी। किसी भी अभ्यर्थी को किसी सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

Most Popular