होमबिहारबिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे देखिए अपना रिजल्‍ट

बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे देखिए अपना रिजल्‍ट

पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा, परिचारी एवं सहायक अधीक्षक (कारा) का रिजल्‍ट प्रकाशित कर दिया है। दारोगा (Sub Inspector) पद पर 2062, सार्जेंट पद पर 215 जबकि सहायक अधीक्षक (कारा) पद पर 125 का चयन किया गया है।

बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी) शाखा की ओर से 2019 में पुलिस अवर निरीक्षक (Police Sub Inspector), प्रारक्ष अवर निरीक्षक (Sergeant) एवं बिहार सरकार कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय, गृह विभाग (कारा) के अंतर्गत सहायक अधीक्षक कारा (Assistanst Superintendent Jail) (Direct Recruitment), सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) के रिक्‍त पदों के लिए संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा की घोषणा की गई थी।

Most Popular