होमबिहारबिहार पुलिस को हाई-टेक बनाने की तैयारी तेज़, छह पुलिस केंद्रों का...

बिहार पुलिस को हाई-टेक बनाने की तैयारी तेज़, छह पुलिस केंद्रों का होगा भवन निर्माण…

बिहार पुलिस इस्तेमाल के लिए बड़ी संख्या में सामग्री खरीदने को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसको लेकर डीजीपी एसके सिंघल ने सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय कंपनियों से पुलिस के लिए जरुरी सामग्री खरीदना चाहिए। इन कंपनियों से सामग्रियों लेने से उनकी मरम्मत एवं रख-रखाव में आसानी होगी। साथ ही खरीद प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने का सुझाव भी दिए हैं।

पुलिस मुख्यालय में प्रोविजनिंग एवं आधुनिकीकरण प्रभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि सामग्रियों को वैसे आपूर्तिकर्ताओं से लिया जाए जो भारतीय हों या जिनकी सहायक कंपनियों भारत में हो। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 197 भवनहीन थानों एवं ओपी को भूमि उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य साइबर क्राइम फोरेंसिक लैब सह प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण के साथ छह पुलिस केंद्रों का भवन निर्माण भी किया जा रहा है।

वहीं, एडीजी प्रोविजनिंग अजिताभ कुमार ने बताया कि पुलिस के लिए शस्त्र और गोला बारूद की खरीद के लिए डिमांड भेजी गई है। इसके अलावा प्रशिक्षण के लिए अलग से आकलन कर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। राज्य में 500 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क के लिए भी सामग्री व उपकरण की खरीद की प्रक्रिया चल रही है। नए वाहनों की खरीद के प्रस्ताव का भी आकलन किया जा रहा है।

Most Popular