होमबिहारबिहार ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साल में 8436 किमी सड़कों का...

बिहार ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साल में 8436 किमी सड़कों का हुआ मरम्मत, इन जिलों में हुआ सड़को का काम…

ग्रामीण सड़कों की मरम्मत में विभाग ने नया रिकॉर्ड बनाया है। बीते मार्च में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में ग्रामीण कार्य विभाग 8436 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की है। एक वित्तीय वर्ष में इतनी सड़कों की मरम्मत अब तक नहीं हो सकी थी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सड़कों की मरम्मत के लिए बिहार ग्रामीण सड़क मरम्मत नीति का निर्माण वर्ष 2018 में हुआ है। उसी नीति के तहत पहले से बनी ग्रामीण सड़कों की मरम्मत व पांच साल तक उसकी देखरेख हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभागने मात्र 5906 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत की थी। जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभाग ने 8436 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत करने में कामयाबी हासिल की। चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभाग ने इस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त करते हुए नौ हजार किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों की मरम्मत करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रयास जारी है।

इन जिलों में हुआ मरम्मत का काम

विभाग ने कुल 2908 सड़कों का चयन मरम्मत के लिए किया था। इसके तहत 8598.02 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत होनी थी। इनमें 8436.92 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत हुई. सबसे अधिक रोहतास में 521.08 किलोमीटर और पश्चिम चम्पारण में 517.84 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत हुई है। इसके बाद सारण में 437.90किलोमीटर सड़कों की मरम्मत हुई है।

अन्य जिलों में पूर्वी चम्पारण में 433.85 किलोमीटर, वैशाली में 431.76 किलोमीटर, मुजफ्फरपुर में 410.99 किलोमीटर, सीवान में 314.86 किलोमीटर, कैमूर में295.51 किलोमीटर, अररिया में 309.34 किलोमीटर, औरंगाबाद में 209.50 किलोमीटर, बांका में 303.67 किलोमीटर, जमुई में 391.26 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत हुई है।

Most Popular