होमबिहारबिहार के सियासत में आने वाला है बड़ा भूचाल, दलों के नेता...

बिहार के सियासत में आने वाला है बड़ा भूचाल, दलों के नेता एकजुट होंगे, सोनिया गांधी से सीएम नीतीश की बातचीत…

बिहार के राजनीतिक गलियारे में काफी हलचल बढ़ गयी है। बीते कई महीनों से जेडीयू और बीजेपी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है लेकिन दोनों दल के विधायको द्वारा इस पर सब कुछ ठीक है कहते नजर आ रहे थे। बीते कुछ दिनों में दोनों दलों की दूरियां सामने आ गयी है।

सोनिया गांधी से सीएम नीतीश की बातचीत

बता दे कि रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच बातचीत हुई है। सूत्रों की माने तो नीतीश और सोनिया के बीच हुई बातचीत में बिहार के राजनीतिक परिदृश्य को लेकर भी चर्चा हुई है। बीजेपी की मौजूदा कार्यशैली पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है। इसी बातचीत के बाद आरजेडी की तरफ से बुलाए गए प्रतिरोध मार्च में कांग्रेस के शामिल होने का रास्ता साफ हुआ है।

सभी दल नेताओं को एकजुट होने का आदेश

जेडीयू ने अपने सारे विधायकों और सांसदों को पटना बुला लिया है। इन सभी नेताओं के साथ सीएम नीतीश 9 अगस्त को बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी विधायक, सांसद और राज्यसभा के नेताओं को उपस्थित रहने को कहा गया तो वही आरजेडी ने भी 9 अगस्त को अपने सभी नेताओं के साथ बैठक बुला लिया है। जिसमे 8 अगस्त को ही सभी नेताओं को पटना में उपस्थित होने का आदेश जारी कर दिया । वहीं इन बैठकों के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। लेकिन इन दलों की बैठकों का उद्देश्य क्या है, ये अभी तक राज ही बना हुआ है।

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक साथ आएंगे

बता दें कि नीतीश कुमार और लालू यादव की भी बातचीत से पिछले कई मौकों पर हुई है। और यह बिहार में बदलते हुए सियासी समीकरण का बड़ा संकेत माना जा रहा है। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने नीतीश कुमार को भरोसा दिया है कि किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए उनकी पार्टी बिहार में जेडीयू के साथ खड़ी रहेगी। हालांकि स्थानीय नेताओं को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सीएम नीतीश बीजेपी से बनाई दूरी

पिछले कुछ अर्से से नीतीश कुमार ने जिस तरह बीजेपी से दूरी बना रखी है। इसी बीच लगातार यह कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश पाला बदल सकते हैं। तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात की खबरों का भी अब तक ना तो जेडीयू ने और ना ही आरजेडी ने खंडन किया है। दोनों नेताओं के बीच जो बातचीत हुई उसमें राजनीतिक भविष्य के फार्मूले पर चर्चा होने की खबर है।

Most Popular