बिहार में मॉनसून के वक्त हर साल बाढ़ का कहर राज्य पर मंडराने लगता है। हर साल राज्य में मानसून दस्तक देते ही लोगों की चिंता भी बढ़ जाती है। ऐसे बिहार को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए हाईडैम का निर्माण किया जाएगा। इस हाइडैम के निर्माण के बाद बिहार को बाढ़ की समस्या से निजात मिल जाएगी। खासतौर पर बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में बाढ़ का ज्यादा प्रभाव देखने को मिलता है।
इस हाइडैम के निर्माण की जानकारी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भारत सरकार कोसी नदी के तरफ प्रवाहित पानी को तीव्र गति से रोकने हेतु जल विद्युत प्रोजेक्ट के तहत नेपाल में पावर प्लांट स्थापित करने की तैयारी में है। केंद्रीय मंत्री बताते हैं कि बिहार के विद्युत प्रोजेक्ट के अंतर्गत 1715 मेगावाट का प्लांट नेपाल में स्थापित करने की तैयारी में है।
इसके अलावा बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए बराह क्षेत्र में हाइडेन का भी निर्माण के लिए सरकार प्रयासरत है, इसके अलावा बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि घर में बिजली पहुंचाने का सरकार अगले चरण हर खेत तक बिजली पहुंचाएगी। जिसे खेती के डीजल से पटवन में किसान को तीन से 4 हजार लगता था। वही बिजली पहुंचने से 2 से ढाई सौ की बिजली खर्च होने की संभावना है। इससे किसान की आमदनी भी बढ़ेगी।