आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में अभी देरी हो सकती है. आपको बता दें कि आमस दरभंगा एनएच 119 जी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण में पटना और जहानाबाद जिले में मुआवजे की राशि की भुगतान की गति धीमी है. आपको बता दें कि एक महत्वपूर्ण डेडलाइन तय होने के बाद भी मुआवजा नहीं दिया गया है जिसके कारण इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण करने में देरी होगी. आपको बता दें कि साल 2024 तक इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा करना था.
यह सड़क राज्य के सात जिलों से होकर गुजरेगी-
भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाली यह सड़क राज्य के सात जिलों से होकर गुजरेगी. इस महत्वाकांकक्षी परियोजना से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच संपर्क बढ़ेगी जिससे राज्य में विकास के नये रास्ते खुलेंगे. इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण चार पैकेज में करीब 199 किमी लंबाई मे करीब 6927 करोड रुपये की लागत से होगा. इसे बनाने के लिए निर्माण एजेंसी का चयन हो चुका है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है.
मुआवजा के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश-
फिलहाल पटना और जहानाबाद जिले में अधिगृहीत भूमि के मुआवजा के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. पटना जिला में मुआवजे की राशि करीब 123.24 करोड़ रुपये है. इसमें से 21 अक्तूबर, 2022 तक करीब 22.15 करोड रुपये का भुगतान हो चुका है. वही जहानाबाद जिले में 195.69 करोड़ रुपये का भुगतान होना था. इसमें से 21 अक्टूबर 2022 तक करीब 12.14 करोड रुपये का भुगतान किया गया है.