समस्तीपुर मंडल के किशनपुर-रामभद्रपुर-हायाघाट-थलवारा स्टेशनों पर एनआई कार्य चल रहा है। यह काम मंगलवार से बुधवार तक होना है। इस कारण बुधवार को पटना जयनगर एक्सप्रेस, जयनगर पटना एक्सप्रेस कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, मंगलवार को सात ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, कुछ ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। इस रेलखंड से गुजरने वाली सात ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। जबकि कुछे ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ होगा।
जानकारी के अनुसार छह ट्रेनों का आंशिक समापन होगा जबकि सात ट्रेनें आंशिक प्रारंभ करके चलाई जाएंगी। बुधवार को खुलने वाली 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा। बुधवार को ही दानापुर से खुलने वाली 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा। बुधवार व गुरुवार को जयनगर से खुलने वाली 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से किया जायेगा। बुधवार व गुरुवार को जयनगर से खुलने वाली 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से किया जायेगा।
रद्द ट्रेनें –
1. 24.08.22 को खुलने वाली 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस
2. 24.08.22 को खुलने वाली 15284/15283 जयनगर-मनिहारी- जयनगर एक्सप्रेस
3. 24.08.22 को खुलने वाली 15549/15550 जयनगर-पटना- जयनगर एक्सप्रेस
4. 24.08.22 को खुलने वाली 05589/05590 समस्तीपुर-दरभंगा -समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
5. 24.08.22 को खुलने वाली 05513 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल
6. 24 एवं 25.08.22 को खुलने वाली 05514 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल
7. 24.08.22 को खुलने वाली 05536 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल
8. 24 एवं 25.08.22 को खुलने वाली 05535 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल
9. 24.08.22 को खुलने वाली 05526 रक्सौल-समस्तीपुर स्पेशल
10. 24 एवं 25.08.22 को 05525 समस्तीपुर-रक्सौल स्पेशल
11. 24 एवं 25.08.22 को खुलने वाली 05595 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल
12. 24.08.22 को खुलने वाली 05596 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर स्पेशल
13. 24.08.22 को खुलने वाली 05593/05594 समस्तीपुर-जयनगर -समस्तीपुर स्पेशल