बिहार के दरभंगा के लहेरियासराय में दीपावली के दिन दबंगों ने घर में घुसकर कुछ घरों में आग लगा दी. पीड़ित परिवारों ने जब अपने घर जलने से रोकने की कोशिश की तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट की. आपको बता दें कि पिछले महीने वर्चस्व के कारण यहां पर कुछ दबंगों ने गोलीबारी भी की थी जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. पीड़ित परिवारों का कहना है कि जिस समय दबंगों ने घरों में आग लगाई उस समय पुलिस भी वहां मौजूद थी लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर पाई.

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बहादुरपुर थाने के अंबारी गांव का है जहां सोमवार कि राज्य में स्थानीय लोग दीपावली मना रहे थे तब दबंगों ने घरों में आग लगा दी. नजफगढ़ जाने से रोकने का कोशिश किया तो उन्होंने मारपीट की जिससे अफरा-तफरी मच गया.

पुलिस पर मिलीभगत के आरोप

आगजनी के पीड़ितों ने पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बीते 5 सितंबर को भी वर्चस्व को लेकर यहां दबंगों ने गोलियां चलाई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। तभी से बहादुरपुर थाने की पुलिस वहां कैंप कर रही है। सोमवारह को पुलिस की मौजूदगी में ही आगजनी की गई। मगर पुलिसकर्मियों ने कुछ नहीं किया।

 

अग्निपीड़ितों में पलटा सहनी भी शामिल है, जिसे पांच सितंबर को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। जब दबंग घरों में आग लगा रहे थे तो पलटा सहनी की पत्नी ने उन्हें रोका। इस पर दबंगों ने उसे मारपीट कर बेहोश कर दिया। फिर पलटा के बड़े भाई सूरज सहनी एवं उसके दो पुत्रों बालाराम सहनी एवं उपेंद्र सहनी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।