होमबिहारबिहार के तीन हजार गांवों में बनेगी नई सड़क, भागलपुर में 179...

बिहार के तीन हजार गांवों में बनेगी नई सड़क, भागलपुर में 179 तो सारण में 124 नए रोड बनाने की तैयारी

बिहार के 2963 विद्यालय अब पक्की सड़क से जुड़ेंगे। इनमें अधिसंख्य वैसे माध्यमिक विद्यालय हैं, जिन्हें पिछले साल पंचायतों में मध्य विद्यालय से हाई स्कूल में अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय भी सूची में शामिल किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने चरणबद्ध तरीके से सभी माध्यमिक विद्यालयों तक पक्की सड़क का निर्माण कराने का फैसला लिया है। इसके बाद मध्य विद्यालयों के संपर्क पथ पक्की बनेंगे। इस कार्य में ग्रामीण कार्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों से मदद ली जाएगी। इस संबंध में विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है।

  • सड़क से जुड़ेंगे 2963 विद्यालय
  • शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव
  • ग्रामीण कार्य विभाग से मिलेगी मदद

शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला भी लिया है कि जिन विद्यालयों तक पक्की सड़क नहीं है, उन्हें हर हाल में पक्की सड़क से जोड़ा जाए। यदि कहीं पर सड़के लिए दस फीट जमीन की जरूरत है तो इस समस्या का समाधान भी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर निकाला जाएगा।

अतिरिक्त कमरों का निर्माण कार्य पूरा

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के मुताबिक नए माध्यमिक विद्यालयों में इसी सत्र से नौवीं की कक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए विद्यार्थियों का नामांकन भी लिया गया है। पंचायतों में खोले जा रहे 2963 नए माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कमरों, पुस्तकालय, कामन रूम और शौचालय आदि का निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है।

कौशल विकास के प्रशिक्षण की होगी शुरुआत

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के मुताबिक सभी माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को कौशल विकास से जोडऩे पर भी जल्द कार्य आरंभ होगा। इसके लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रविधान किया गया है। इस पर अमल करने का लेकर निदेशालय को आवश्यक कार्य योजना बनाने को कहा गया है। अगले शैक्षणिक सत्र से माध्यमिक विद्यालयों में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका मकसद 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को रोजगार और स्वरोजगार के लिए तैयार करना है।

पक्की सड़क से जुडऩे वाले विद्यालयों की जिलेवार संख्या

अररिया में 61, अरवल में 24, औरंगाबाद में 82, बांका में 66, बेगूसराय में 127, भागलपुर में 179, भोजपुर में 119, बक्सर में 73, दरभंगा में 114, गया में 136, गोपालगंज के 68, जमुई में 28, जहानाबाद में 42, कैमूर में 52, कटिहार में 33, खगडिय़ा में 73, किशनगंज में 123, लखीसराय में 39, मधेपुरा में 49, मधुबनी में 68, मुंगेर में 143, मुजफ्फरपुर में 93, नालंदा में 51, नवादा में 84, पश्चिम चंपारण में 69, पटना में 72, पूर्वी चंपारण में 97, पूर्णिया में 69, रोहतास में 76, सहरसा में 77, समस्तीपुर में 51, सारण में 124, शेखपुरा में 47, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 47, सिवान में 82, सुपौल में 59, वैशाली में 126 विद्यालय।

Most Popular