बिहार के कई प्रमुख स्टेशनों पर ऐसी मशीनें लगाई जा रही है जिसमें कार्ड स्वाइप कर अनारक्षित टिकट लिया जा सकता है। इसके लिए यात्रियों को अब लंबी कतार में खड़ा होने की जरूरत नहीं है। इससे उनके समय की भी बचत होगी। उन्हें बस कार्ड को रिचार्ज करवा कर उसमें पर्याप्त बैलेंस रखना होगा। बता दें कि रेल यात्रियों को अभी तक मोबाइल पर टिकट कटाने की सुविधा हासिल थी, अब रेल यात्रियों को कार्ड की सुविधा देने की व्यवस्था की जा रही है।
पटना जंक्शन पर लगेगी 6 मशीनें।
कार्ड को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन में डालकर कहीं से कहीं तक के लिए अनारक्षित टिकट लिया जा सकता है। पटना जंक्शन पर ऐसी 6 मशीनें लगाई जा चुकी हैं। वहीं, दानापुर रेल मंडल में कुल 21 ATVM लगाई जा रही हैं। इससे जनरल बोगी से सफर करने वाले लोगों को काफी सुविधा होने की उम्मीद है।
दानापुर रेल मंडल में जिन जगहों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं, वे इस प्रकार हैं।
- पटना जंक्शन (अनारक्षित टिकट काउंटर के पास) -3
- करबिगहिया परिसर – 2
- मुख्य पोर्टिको -1
- राजेंद्र नगर टर्मिनल – 3
- दानापुर – 3
- पाटलिपुत्र – 3
- आरा -3
- बक्सर – 3
दूसरे चरण में भी लगेंगी मशीनें
दानापुर मंडल के अधिकारियों की मानें तो दूसरे प्रमुख स्टेशनों पर दूसरे चरण में एटीवीएम लगा दी जाएंगी। फिलहाल कार्ड को रिचार्ज करने के लिए बुकिंग काउंटर पर जाना होगा। बाद में ATVM से ही मेट्रो कार्ड की तर्ज पर रेलवे कार्ड को भी ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकेगा। मशीन में कार्ड डालते ही स्क्रीन ऑन हो जाएगा। इसके बाद कोई भी यात्री अपने डेस्टिनेशन वाले स्टेशन तक के लिए टिकट ले सकता है।