होमबिहारबिहार के कई ज़िलो में आज भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग...

बिहार के कई ज़िलो में आज भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

इस समय राजस्थान से लेकर बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण अगले दो दिनों तक उत्तर और दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इसको ध्यान में रख कर मौसम विज्ञान के पटना केंद्र ने यलो अलर्ट (Alert) जारी कर दिया है। पटना सहित मध्‍य बिहार के कई जिलों में मौसम साफ रहने की उम्‍मीद है।

बारिश की आशंका को लेकर यलो अलर्ट जारी

बारिश की आशंका को लेकर जारी यलो अलर्ट (Yellow Alert) मुख्य रूप से उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं सहरसा के लिए जारी किया गया है।

औरंगाबाद में भारी बारिश व वज्रपात की आशंका

ट्रफ लाइन गुजरने के कारण वर्तमान में राज्य के कुछ क्षेत्रों में भारी से लेकर हल्‍की बारिश (Heavy to Light Rain) हो रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP) एवं दक्षिण बिहार (South Bihar) में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों में बारिश हो सकती है। मध्य बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया में भी कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। गया (Gaya Weather) में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बूंदाबांदी भी हो रही है। औरंगाबाद (Aurangabad Weather) में आज भारी बारिश व वज्रपात की आशंका है। यहां अगले दो दिनों तक ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं।

24 घंटे के दौरान पटना में 11.6 मिमी बारिश

इसके पहले शुक्रवार को राजधानी पटना (Patna Weather) में 11.6 मिमी बारिश हुई। वहीं गया में तीन और भागलपुर में दो मिमी बारिश हुई। पिछले चौबीस घंटे में मोहनियां में सर्वाधिक 60 मिमी रिकार्ड की गई। औरंगाबाद, बोधगया, शेरघाटी, गया एवं चेनारी में 30 मिमी वर्षा हुई।

Most Popular