होमबिहारबिहार के इस रेलवे स्टेशन में शुरू हुआ ऑटोमैटिक वाशिंग वाशिंग कोच,...

बिहार के इस रेलवे स्टेशन में शुरू हुआ ऑटोमैटिक वाशिंग वाशिंग कोच, पानी रि-साईकल की सुविधा भी है मौजूद…

भारतीय रेलवे लगातार तकनीकी इस्तेमाल के साथ खुद को अपडेट कर रही है। वर्तमान में अधिकांश काम है अब तकनीक के माध्यम से किया जा रहा है तो वही अब ट्रेनों की धुलाई भी तकनीक के माध्यम से किया जाएगा। यह धुलाई मशीन बिहार के भागलपुर में ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन लगाई गई है। जिसमें 8 मिनट में ही ट्रेनों की पूरी तरह धुलाई हो जाएगी। यह ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन भागलपुर स्टेशन में सोमवार को पुर में रेलवे के डीआरएम यतेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।

एसडीईएम एसके तिवारी ने बताया कि ऑटोमेटिक कोच वाशिंग मशीन मुख्य विशेषता यह है की यह कोचों को बाहरी रूप से धोने में सक्षम है। इसे लगाने का मकसद यह है की इससे पानी की बर्बादी नहीं हाेगी। इसमें उपयोग होने वाले पानी को रिसाइकिल कर फिर से उपयोग में लाया जा सकता है। मैनुअल सफाई में प्रति कोच 400 लीटर पानी की खपत होती है, जबकि एसीडब्ल्यूपी के साथ प्रति कोच केवल 300 लीटर पानी की खपत होती है। जिसमे ताजे पानी की मात्रा 60 लीटर होती है। शेष 240 लीटर पानी रिसाइकिल किया होता है।

इस मशीन की मदद से प्रतिवर्ष 86.8 लाख लीटर पानी बचत होती है। सफाई के लिए प्रतिदिन 17 कर्मचारी कम लगेंगे। मशीन से सफाई से एक वर्ष में 20.2 लाख रुपये की बचत होगी। स्टाफ को भी काम करने में आसानी होगी।

Most Popular