देश के कई रेलवे स्टेशनों को पुनः विकसित करने की तैयारी शुरू हो गयी है , जिसमें बिहार के भी कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों को चयनित किया गया है। जिसमे मुजफ्फरपुर और गया रेलवे स्टेशन का नाम सबसे सामने आया है। बता दे कि कुछ दिनों पहले रेलवे मंत्रालय के द्वारा मुजफ्फरपुर और गया रेलवे स्टेशन के डिज़ाइन को प्रसारित किया था , जिसके बाद अब मुजफ्फरपुर स्टेशन को बिस्किट करने का कार्य भी शुरू हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरएलडीए के अधिकारियों की तरफ से भूमि पूजन का काम किया गया। जिसके बाद आज से निर्माण कार्य भी शुरू हो रहा है। रेलवे की रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) ने करीब 450 करोड़ रुपये में टेंडर प्रक्रिया पूरी की है।
स्टेशन में मिलेंगे ये विशेष सुविधा
जानकारी के अनुसार जंक्शन पर यात्रियों की आवाजाही और प्रतीक्षा के लिए प्लेटफॉर्मों पर 108 मीटर चौड़े एयर प्लाजा का निर्माण कराया जाएगा। बेहतर पार्सल, आरएमएस के अलावा प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट, एस्केलेटर और सीढ़ी, बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम और सौर सिस्टम भी होगा। कैटरिंग, वॉशरूम, पीने के पानी, एटीएम, इंटरनेट के साथ दिव्यांगों के अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन ऊर्जा के लिए स्टेशन भवन पर सौर पैनल होंगे। इसके अतिरिक्त भी कई सुविधाएं होंगी।
बता दें कि यात्रियों को यहां एयरपोर्ट की तरह लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। एक नंबर प्लेटफॉर्म की लंबाई चंद्रलोक गुमटी की ओर 90 मीटर बढ़ाई जाएगी। रिजर्वेशन काउंटर से लेकर एएसएम काउंटर तक की वर्तमान बिल्डिंग को तोड़ कर एयर कॉनकोर बनाया जाएगा। दूसरे चरण में रेल थाना से आगे एईएन कार्यालय तक की बिल्डिंग को तोड़ कर मल्टीस्टोरी पार्किंग और अन्य बिल्डिंग बनाई।