होमबिहारबिहार के इस रूट में भी अगले महीने से चलने लगेगी इलेक्ट्रिक...

बिहार के इस रूट में भी अगले महीने से चलने लगेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन , ट्रायल सफल रहा और 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी..

भारतीय रेलवे की ओर से प्रदेश के सभी रेलखंडों का विधुतीकरण जोरो से हो रहा है। प्रदेश के अधिकांश रेलखण्डों का विधुतीकरण हो गया है। इसी क्रम में सहरसा से पूर्णिया के बीच भी विधुतीकरण का कार्य पूरा हो गया है । माना जा रहा है कि अगले महीने से इस रेलखण्ड में इलेक्ट्रिक ट्रेन पटरियों पर दौड़ना शुरू हो जाएगी।

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि बनमनखी-पूर्णिया कोर्ट रेलखंड पर रेल विद्युतीकरण कार्य का पूर्व मध्य रेल के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर इलेक्ट्रिक ने सोमवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ कमियों को दूर करने के लिए कहा है। उक्त कमियों को दूर करते इलेक्ट्रिक लोको से ट्रेन चलाने के लिए उन्होंने स्वीकृति दे दी है। जल्द संबंधित कमियों को दूर कर लिया जाएगा। साथ ही एनएफ रेलवे के द्वारा भी पूर्णिया कोर्ट से पूर्णिया के बीच करीब एक किमी की दूरी में रेल विद्युतीकरण कार्य को एक सप्ताह में लिंक कर दिया जाएगा। उसके बाद सहरसा से मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया होते कटिहार तक इलेक्ट्रिक इंजन लगकर ट्रेनें चलने लगेगी।

अब डीजल इंजन से चलने की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। ट्रेन ऑपरेशन और भी बेहतर हो जाएगा। उधर प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने बनमनखी से पूर्णिया कोर्ट तक इलेक्ट्रिक ट्रेन से ट्रायल कराया। ट्रायल सफल रहा और 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी। बता दें कि हाटे बाजारे, कोसी, जानकी जैसी ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेगी। उपलब्धता मुताबिक मेमू ट्रेन भी चलने लगेगी।

Most Popular