होमबिहारबिहार के इस जिला को जल्द मिलेगा एक नया नेशनल हाइवे ,...

बिहार के इस जिला को जल्द मिलेगा एक नया नेशनल हाइवे , नितिन गडकरी ने पत्र लिख दिया मंजूरी , इन क्षेत्र के लोगों को होगा फ़ायदा

राज्य भर में लगातार सड़क व नेशनल हाईवे परियोजना को गति दी जा रहे है। जिसमे राज्य के कई जिलों को राज्यमार्ग का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद अब कटिहार जिला के लोगों को भी राज्य मार्ग का सौगात मिलने जा रहा है। रविवार को कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने इसको लेकर भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भेंट कर राजमार्ग की मांग की थी। बता दे कि यह राज्य्मार्ग बहुत जल्द ही बारसोई से होकर गुजरेगी।

बता दें कि सासंद दुलाल चंद्र गोस्वामी की मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने आश्वासन दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसकी सूचना उन्होंने कटिहार के सांसद को भी पत्र लिख कर दी है।

कटिहार संसदीय क्षेत्र के प्राणपुर प्रखंड के बस्तौल में नेशनल हाईवे 81 रोहिया-खोपड़ा और दूसरी छोर पर आजमनगर के बीच महानंदा नदी पर ब्रिज का निर्माण तथा आजमनगर बारसोई प्रखंड से विघोर बाजार के बाद पश्चिम बंगाल के वाहिन-मकरा नागर नदी पर ब्रिज एवं रायगंज नेशनल हाईवे 34 फोरलेन सड़क तक विस्तार एवं नया राष्ट्रीय राजमार्ग (4-लेन) के रूप में निर्माण कराने की मांग कटिहार के सांसद द्वारा की गयी है।

Most Popular