रोहतास- बीडी सेक्शन के नवीनगर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशिनिंग के लिये प्री एनआई/एनआई कार्य के कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेन को रद्द तथा कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
- डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन से खुलकर बरकाकाना तक चलने वाली ट्रेन संख्या-03341/03342 एवम 03311/03312 डेहरी-ऑन- सोन-बरवाडिह पैसेंजर ट्रेन जनवरी 18 तारीख तक रद्द रहेगी।
- वहीं 13348पटना बरकाकाना एक्सप्रेस 15जनवरी से 18 जनवरी तक रद्द।
- 18312 वाराणसी संबलपुर एक्सप्रेस 17 जनवरी को अपने पुराने मार्ग के बदले मार्ग परिवर्तित कर नये मार्ग कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रूट पर चलेगी।
- जबकि 18 जनवरी तक डेहरी-ऑन-सोन बरवाडिह पैसेंजर ट्रेन नंबर- 03364 का ठहराव नवीनगर स्टेशन की जगह अंकोरहा स्टेशन पर होगी।
- 15 जनवरी से 18 जनवरी के बीच खुलने वाली ट्रेन नंबर 13350 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस
- 13 तथा 16जनवरी को खुलने वाली ट्रेन नंबर 12878 नई दिल्ली रांची गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव नवीनगर स्टेशन के नॉन-प्लेटफॉर्म लाईन पर किया जाएगा।
- यात्रियों से विशेष अनुरोध है कि वे यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व 139 डायल करके अथवा भारतीय रेल की वेबसाईट https://enquiry.indianrail.gov द्वारा गाड़ी के संचलन समय की जानकारी प्राप्त कर लें