मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से कम समय में राजधानी पहुंचा जा सकेगा। पहलेजा घाट व पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच गंगा रेल ब्रिज पर लाइन दोहरीकरण की परियोजना शीघ्र ही पूरी हो जाएगी। 11.50 किमी लंबी नई रेललाइन का निर्माण अंतिम चरण में है।
16 जनवरी तक निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। वर्तमान में इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। सीआरएस से मंजूरी मिलते ही दोनों रेललाइन पर ट्रेनें चलने लगेंगी।

दोनों लाइन चालू हो जाने से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से राजधानी पटना के अलावा झारखंड, बनारस, दिल्ली, उड़ीसा व छत्तीसगढ़ समेत देश के कई इलाकों के बीच रेल परिचालन में सहूलियत मिलेगी।
Note : तस्वीर काल्पनिक है।