होमUncategorizedबिहार के इन जिला से होते हुए गुजरेगी रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस,...

बिहार के इन जिला से होते हुए गुजरेगी रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, बड़ी आबादी को होगा फ़ायदा…

ट्रेन में लगातर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे पुराने ट्रेनों को पुनः परिचालन कर रही है। इसी क्रम में आज से लम्बे समय बाद पटरी पर लौटने जा रही है। बता दे कि आज से रांची से वाराणसी के लिए रांची- बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू हो रही है। लगभग 28 महीने बाद गाड़ी संख्या 18611/18612 रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन आज शनिवार, 20 अगस्त से फिर से शुरू हो रहा है। समय सारणी के अनुसार इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार को रांची से शाम 8 बजकर 10 मिनट पर वाराणसी के लिए रवाना होगी, जो रोहतास जिले के डेहरी व सासाराम स्टेशन पर रविवार को सुबह में पहुंचेगी।

वहीं बनारस( मडवादिह) से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18612 दोपहर 3:00 पर खुलेगी, वाराणसी जंक्शन से यह ट्रेन 3:30 पर खुलेगी। यह ट्रेन शाम 5:17 पर भभुआ रोड, 5:57 पर सासाराम और 6:17 पर डेहरी ऑन सोन, 6:46 पर नबीनगर रोड पहुंचेगी।

सप्ताह के 5 दिन चलेगी यह ट्रेन।

यह ट्रेन अप में मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को डेहरी में सुबह 5.22 व सासाराम में 5.33 में पहुंचेगी। इस तरह अब यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन के स्थान पर पांच दिन चलेगी। अप में यह ट्रेन सोमवार व गुरुवार को छोड़ दोनों तरफ से सप्ताह में पांच दिन सासाराम व डेहरी रेलवे स्टेशन पर रूकते हुए गंतव्य को जाएगी। सोमवार व गुरुवार को रांची होते हुए संबलपुर से वाराणसी तक दूसरी ट्रेन इसी समय पर चलेगी। बता दें कि औरंगाबाद, रोहतास और भभुआ जिले के लोगों के लिए रांची और वाराणसी जाने वाली यह अति महत्वपूर्ण ट्रेन है।

Most Popular