होमबिहारबिहार का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड का टेंडर हुआ पास, 3737 करोड़...

बिहार का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड का टेंडर हुआ पास, 3737 करोड़ रुपये के खर्च से बनेंगे एलिवेटेड रोड, जानिए यह रोड किन सड़कों को जोड़ेगा…

राजधानी पटना में कई परियोजनाओं पर कार्य जारी है।वर्त्तमान की बात करे तो राजधानी में तीन सड़कों का निर्माण का काम चल रहा है जिसमें लोहिया पथ, अंडरपास और अशोक राजपथ पर डबल डेकर फ्लाईओवर का काम चल रहा है। तो वही एक और एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। जिसका शुक्रवार को टेंडर भी जारी हो गया है। यह एलिवेटेड रोड दानापुर से बिहटा तक होगा।

3737.51 करोड़ रुपये खर्च से बनेंगे एलिवेटेड रोड

मिली जानकारी के अनुसार इसके निर्माण पर 3737.51 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निविदा जमा किए जाने की तारीख 29 अगस्त तक है। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कारिडोर के तहत बिहटा एयरपोर्ट के लिए एक लिंक रोड का भी प्रविधान किया गया है। इसके अतिरिक्त नेऊरागंज, पैनाल, कन्हौली तथा बिशनपुरा में बाइपास का निर्माण कराया जाना है।

सगुना मोड़ से एलिवेटेड कारिडोर के लिए एक रैैंप बनाया जाएगा

पटना से इस एलिवेटेड कारिडोर का इस्तेमाल कर रहे ट्रैफिक को एक टनेल के माध्यम से बिहटा एयरपोर्ट का रास्ता मिलेगा।  सगुना मोड़ से एलिवेटेड कारिडोर के लिए एक रैैंप बनाया जाएगा। बिहटा से कोईलवर के बीच एक अंडर पास तथा चार पुल बनाए जाएंगे।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि एलिवेटेड कारिडोर का प्रोजेक्ट बिहार के लिए घोषित प्रधानमंत्री पैकेज 2015 का हिस्सा है। इसके लिए 456 करोड़ की लागत से राज्य सरकार ने अपनी राशि से जमीन का अधिग्रहण किया है।

Most Popular