बिहार में कानून व्यवस्था पर हमेशा सवाल उठ जा रही है। ऐसे में इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार ने एक फैसला लिया है। राज्य में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस थाने की संख्या बढ़ाई जाएगी। राज्य में आबादी के हिसाब से पुलिस थानों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार 200 ने पुलिस थाने बनाएगी। इसके लिए 200 से अधिक आउटपोस्ट को अपग्रेड करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, ओपी को पुलिस थानों के रूप में अधिसूचित करने का सैद्धांतिक रूप से निर्णय हो चूका है। अब इसपर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाएगा। पिछले दिनों गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में भी ओपी को सशक्त कर उन्हें थानों के रूप में अधिसूचित करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया।
बता दे कि राज्य में नए थानों के खुलने से अराधियों के बीच डर बनेगा। माना जा रहा है कि आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी। अपराधियों की शिकायतें भी अब जल्दी सुनी जाएगी और कार्रवाई तुरंत की जाएगी। ऐसे में आम जनता को राहत मिलेगी।