आने वाले समय में बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी से विश्व स्तरीय हवाई ईंधन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस हवाई ईंधन के उत्पादन शुरू हो जाने से बिहार ही नहीं बल्कि राज्य से सटे घरेलू हवाई अड्डों में ईंधन की जरूरत पूरी होगी। बता दे कि कमीशनिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस बीच उत्पादित एटीएफ को माइक्रो टेस्टिंग के लिए ब्रिटेन की सबसे प्रमुख लैब कंपनी को भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद एटीएफ का उत्पादन शुरू हो जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर पांच सालों से काम चल रहा है। इसे लेकर पिछले दिनों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन एसएम वैद्य ने बरौनी रिफाइनरी के दौरे के दौरान समीक्षा की थी। इंडियन ऑयल के वरीय अधिकारियों के अनुसार एटीएफ के उत्पादन के लिए कंपनी के आरएंडडी डिवीजन द्वारा विकसित मेक इन इंडिया तकनीक का उपयोग करने वाली पहली इकाई है।
15 अगस्त से उत्पादन शुरू हो सकता है
पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल चुका है। लगभग 250 केटीपीए क्षमता वाली इस यूनिट से टेस्टिंग रिपोर्ट आने के बाद उत्पादन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। उद्घाटन कब होगा, इसे बताना मुश्किल है, लेकिन उम्मीद है कि 15 अगस्त से उत्पादन शुरू हो सकता है। इसका निर्णय पेट्रोलियम मंत्रालय के स्तर पर होगा।
इन एयरपोर्ट्स में भेजा जाएगा फ्यूल
दूसरी तरफ 32 साल बाद पाइपलाइन से मोरीगांव और हल्दिया (पश्चिम बंगाल) से बरौनी रिफाइनरी में एटीएफ पहुंचने का काम गुरुवार से शुरू हो गया है। इसके लिए मोरीगांव और हल्दिया से बरौनी रिफाइनरी तक अंडरग्राउंड पाइप बिछाया गया है। बरौनी रिफाइनरी में ईंधन को स्टॉक किया जायेगा। इसके बाद टैंकर के माध्यम से पटना, दरभंगा और गया एयरपोर्ट को सप्लाइ किया जायेगा।