रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 16 का सफर धीरे-धीरे अपने अंजाम की तरफ बढ़ रहा है। एलिमिनेशन के जरिए धीरे-धीरे मेकर्स फैंस का फेवरिट कंटेस्टेंट शॉर्टलिस्ट करते जा रहे हैं और जल्द ही यह भी पता चल जाएगा कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें उर्वशी रौतेला किलर परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। यह वीडियो बिग बॉस फिनाले का बताया जा रहा है।
बिग बॉस ग्रांड फिनाले का वीडियो!
फैन पेजों पर इसे बिग बॉस के ग्रांड फिनाले का वीडियो बताया जा रहा है जिसमें उर्वशी रौतेला परफॉर्म करती नजर आएंगी। वीडियो इसलिए भी कनविंसिंग लगता है क्योंकि स्टेज पर सामने की तरफ बिग बॉस लिखा दिखाई पड़ रहा है। हालांकि कमेंट सेक्शन में लोग इस बात से सहमत नजर नहीं आए। क्योंकि हाल ही में मेकर्स ने शो को एक्सटेंड करने की बात कही थी।
View this post on Instagram
कमेंट सेक्शन में क्यों भड़के यूजर्स?
वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- बिग बॉस का फिनाले अभी नहीं है, फरवरी में होगा। एक शख्स ने लिखा- ये कब हुआ। वहीं एक फैन ने लिखा- यह क्यों परफॉर्म कर रही है? यह बिग बॉस के किसी सीजन में थी क्या? इसी तरह के ढेरों लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कितनी रहेगी शो की प्राइज मनी?
बता दें कि अर्चना गौतम, प्रियंका, अब्दू रोजिक और निमृत इस सीजन के सबसे दमदार कंटेस्टेंट रहे हैं। शो की टीआरपी जबरदस्त रही है और माना जा रहा है कि इस सीजन में अर्चना, अब्दू और निमृत में से कोई ट्रॉफी उठा सकता है। लेकिन सबसे जरूरी चीज है शो की प्राइज मनी, जिसे खिलाड़ी अपनी गलतियों के चलते कई बार खो चुके हैं।