राजधानी रांची के सभी सरकारी विद्यालयों का सौंदर्यीकरण करने की तैयारी चल रही है. बता दें, इसके सन्दर्भ में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. 24 व 25 अगस्त को पीटीएम विभिन्न प्रखंडों में होगी. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर बीडीओ को निर्देश दिया गया है.
दो दिन आयोजित की जायेगी अभिभावक शिक्षक बैठक
रांची के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावक को बच्चों के शिक्षा से जोड़ने, उन्हें संवेदनशील बनाने एवं लर्निंग गैप को कम करने को लेकर अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया जा रहा है. दो दिन इस बैठक का आयोजन किया जाएगा.
बीडीओ को मिले निर्देश
विद्यालय स्तर पर दिनांक 24.08.2022 एवं 25.08.2022 को रांची जिले में PTM का आयोजन किया जाएगा. विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली अभिभावक शिक्षक बैठक में सभी मुखियागण, सरपंच, वार्ड पार्षद की भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है. इसे लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित बीडीओ को अपने प्रखंड अन्तर्गत आने वाली सभी पंचायतों के मुखिया की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
अभिभावक शिक्षक बैठक को लेकर ये है कार्यक्रम
रांची जिले में दो दिन बैठक होगी. 24.08.2022 को अभिभावक-शिक्षक बैठक रांची जिले के अनगड़ा, नामकुम, सिल्ली, बुण्डू, राहे, सोनाहातु, तमाड़, रांची सदर, कांके एवं ओरमांझी में होगी. 25.08.2022 को रांची जिले के माण्डर, चान्हो, रातू, नगड़ी, इटकी, बेड़ो लापुंग, बुढ़मू एवं खलारी में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की जायेगी.