प्रदेश में मानसून की स्थिति मजबूत है, राजधानी पटना समेत कई जिलों में उत्तर क्षेत्र के कई जिलों में दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। तो वही मौसम विभाग ने मंगलवार को एक बार फिर अनुमान लगाया है कि आज और कल कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी। बिहार के छह जिलों में एक-दो जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी है। इस बीच तेज हवा और ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने इन जिलों को किया है हाई-अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। आज मंगलवार को 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। राज्य के अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले के एक दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
इन जिलों में बारिश की रफ़्तार कम हुई है
किशनगंज, अररिया और सुपौल को छोड़कर राज्य के 35 जिलों में अभी भी बारिश की कमी बनी हुई है हालांकि, पिछले 10-12 दिनों में सूबे में औसत से बारिश की कमी का ग्राफ 48 से घटकर 36 प्रतिशत तक आ गया है, लेकिन अब भी आधे से अधिक जिले ऐसे हैं जहां बारिश की कमी 40 प्रतिशत या उससे अधिक है।