राज्य के कई जिलों बारिश का मौसम किया हुआ है. आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को कई क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है और इसी को लेकर विभाग ने प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
9 जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग की ओर से 19 जिलों में गुरुवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. विभाग ने इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना जताई है और लोगों से इस दौरान घर में ही रहने की सलाह दी है.
इन जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोगों को परेशानी वही मध्यम दर्जे की बारिश वाले जिले में पटना, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, गया,अरवल, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, बांका और औरंगाबाद हैं। दक्षिण बिहार के जिलों में हल्की बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए। वहीं उत्तर बिहार के कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है।