बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन पीवी सिंधु ने कमाल कर दिया है. सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता है. पीवी सिंधु ने सीधे गेम में कनाडा की शटलर को गोल्ड मेडल मैच में शिकस्त दी और बर्मिंघम में तिरंगा लहरा दिया. ये भारत का बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता 19वां गोल्ड मेडल है.
पीवी सिंधु ने मिशेल ली को सीधे गेम में 21-15, 21-13 से हराया. सिंधु ने गोल्ड जीतकर एक बार फिर से साबित कर दिया है कि क्यों वो भारत की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. पीवी सिंधु का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड मेडल है. 2014 में पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थीं. 2018 में पीवी सिंधु को कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल मिला था. लेकिन इस बार पीवी सिंधु ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.
वेल्थ गेम्स में स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अब तक कुल चार मेडल अपने नाम किए हैं. वुमेंस सिंगल्स में 2018 गोल्ड कोस्ट में उन्होंने सिल्वर मेडल और साल 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मिक्सड टीम के साथ ही भी उन्होंने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाल रखा है.