पीएम मोदी का जन्मदिन पूरे देश के लोगों ने बेहद धूमधाम से मनाया. लेकिन जन्मदिन के इस मौके पर झारखंड के संथाल परगना के लोगों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन बेहद खास हो गया, दरअसल इसकी वजह ये है कि पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके इन इलाकों के लोगों को कई ट्रेनों की सौगात दी है.
इसमें दो ट्रेनों के परिचालन को विस्तार दिया दिया गया है तो वहीं बाबा नगरी देवघर से पुणे और गोवा के लिए नई ट्रेनों के चलने की तारीखों का ऐलान बी कर दिया है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव अलग अलग दिनों में इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
तोहफा के रूप में मिले इन नई ट्रेनों के बारे में जानकारी देते हुए गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने संथालपरगना को आज झोला भरकर तोहफ़ा दिया. बता दें कि ट्रेनों के ठहराव, नई ट्रेनों का परिचालन और दो ट्रेनों का एक्सटेंशन अलग-अलग तिथियों में होगा, जिन्हें हरी झंडी दिखाकर रेल मंत्री खुद इसकी शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम में गोड्डा सांसद अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे.
3.देवघर से पुणे भाया गया ट्रेन का शुभारंभ-27 सितंबर
4.देवघर से गोवा भाया धनबाद ट्रेन का शुभारंभ-28 सितंबर
5.आसनसोल, मधुपुर अहमदाबाद ट्रेन का शुभारंभ -29 सितंबर
सभी कार्यक्रमों को हरी झंडी ख़ुद रेल मंत्री जी दिखाएँगे ।मैं, गणमान्य अतिथियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहूँगा— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 17, 2021
बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस को मिला एक्सटेंशन
बरौनी से अहमदाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन को एक्सटेंशन मिल गया है. बिहार से चलने वाली ट्रेन झारखंड की झोली में आ गई है. 29 सितंबर से यह ट्रेन मधुपुर से चलेगी. बता दें कि इस ट्रेन के मधुपुर से चलने से गिरिडीह और बाबा नगरी देवघर समेत संताल के यात्रियों को भी पुणे के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी.
इन जगहों के लिए चलेगी सीघी ट्रेन
- देवघर से पुणे भाया गया ट्रेन जिसका शुभारंभ 27 सितंबर को होगा
- देवघर से गोवा भाया धनबाद ट्रेन जिसका शुभारंभ 28 सितंबर को होगा
- आसनसोल, मधुपुर अहमदाबाद ट्रेन जिसका शुभारंभ 29 सितंबर को होगा.
- गोड्डा से राँची भाया भागलपुर ट्रेन जिसका शुभारंभ 26 सितंबर को होना तय है.