प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे से पहले बीजेपी के कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमित होने के कारण अब वह पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। पीएम के कार्यक्रम के लिए बने मंच पर बैठने वाले कई चेहरों को कोरोना के कारण मायूसी हाथ लगी है।
दरअसल, आज पटना में पीएम मोदी विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे।। इस दौरान विधानसभा परिसर में ही बने सभा स्थल से प्रधानमंत्री संबोधित भी करेंगे। अब चूकि तारकिशोर प्रसाद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लिहाजा वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हों पाएंगे।
मोदी आज शाम राजधानी पटना में विधानसभा भवन के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाए गए 40 फीट ऊंचे शताब्दी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण करेंगे। बिहार विधनसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। यह स्तंभ विधानसभा भवन के एक सौ साल पूरे होने की निशानी है। प्रधानमंत्री पटना में करीब दो घंटे रहेंगे।