होमUncategorizedपीएम नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, 26 परियोजनाओं का...

पीएम नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, 26 परियोजनाओं का किया शुभारंभ…

बाबानगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट से कुल 18500 करोड़ की 26 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। बाबा बैद्यनाथ धाम का विस्तार किया जाएगा। देवघर एम्स के ओपीडी सेवा का भी उद्घाटन किया गया। चार सौ एक करोड़ की लागत से देवघर एयरपोर्ट को पीएम ने जनता के लिए समर्पित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 योजनाओं का रिमोट दबाकर के शिलान्यास किया। हरिहरगंज पड़वा मोड़ तक की फोरलेन इकाई, गढ़वा बाईपास का निर्माण, जिससे उत्तर प्रदेश जाने वाले को राहत मिलेगी। रांची में कचहरी से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड रोड और रांची रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की योजना का शिलान्यास किया।

स्वरोजगार के लिए भी यहां पर काफी अवसर पैदा होंगे

देवघर एयरपोर्ट और देवघर एम्स का सपना हम लोगों ने बहुत लंबे समय से देखा है अब यह सपना साकार हो रहा है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से झारखंड के लाखों लोगों को व्यापार, रोजगार मिलेगा। स्वरोजगार के लिए भी यहां पर काफी अवसर पैदा होंगे। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास झारखंड में हुआ है यह कहने के लिए झारखंड की बात है लेकिन इनका बिहार और पश्चिम बंगाल को भी सीधा लाभ मिलेगा।

बिहार और पश्चिम बंगाल की कनेक्टिविटी बढ़ेगी

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 8 सालों में देश सिर्फ विकास के लिए काम कर रहा है। रोडवेज, एयरवेज, वाटर बेस पर ही काम किया जा रहा है। जिन रोड परियोजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन हुआ है। इससे बिहार और पश्चिम बंगाल की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, मिर्जाचौकी से जिस फोरलेन की शुरुआत की जा रही है यह झारखंड के विकास को गति देगी। पलामू और गुमला से छत्तीसगढ़ तक पहुंच बहुत आसान हो जाएगी।

18000 से ज्यादा गांवों को बिजली से जोड़ दिया गया

बाबा बैद्यनाथ धाम में प्रसाद योजना के तहत आधुनिक योजना के विकास पर काम किया जा रहा है। इस तरह की आधुनिक सुविधाएं आदिवासी क्षेत्र में यहां की पूरे तकदीर को बदलने जा रही हैं। अभाव को अवसर में बदलने के लिए हम लोग काफी तेजी से काम कर रहे हैं। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सब का प्रयास की योजना पर हम लोग काम कर रहे हैं। 18000 से ज्यादा गांवों को बिजली से जोड़ दिया गया है, जो दुर्गम क्षेत्र पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में चीजें नहीं पहुंचती थी उसे भी हम लोगों ने ठीक करने का काम किया है।

Most Popular