होमदेशपीएम किसान योजना की रुकेगी 12वीं किस्त, देखें कहीं आपका नाम ही...

पीएम किसान योजना की रुकेगी 12वीं किस्त, देखें कहीं आपका नाम ही तो शामिल नहीं

केंद्र सरकार ने देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं. इसी फेरहिस्त में साल 2018 में केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी. अब तक इस योजना से करोड़ों किसानों को जोड़ा जा चुका है, जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में दो हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है.

ई-केवाईसी नहीं कराया तो अटक सकता है पैसा: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम आपके खाते में पहुंचे इसके यह जरूरी है कि आपका ई-केवाईसी होना चाहिए. केन्द्र सरकार की ओर से वैसे किसान को ई-केवाईसी करवाने का आखिरी मौका देते हुए इसकी तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है. यानी योजना का लाभ ले रहे किसान अब 31 अगस्त तक ई-केवाईसी करा सकते हैं. इस बार जिन किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

किसान कैसे करायें अपना ई-केवाईसी: पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी अब आप खुद भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले आपको पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
इसके बाद आपको वेबसाइट में फार्मर्स कॉर्नर का एक पेज नजर आएगा, जिसमें eKYC पर क्लिक करना होगा.
e-KYC पर क्लिक करने के बाद एक और अलग पेज खुल जाएगा. जिसमें किसान अपना आधार नंबर डालें.
इसके बाद जब सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
मोबाइल पर आये ओटीपी को सब्मिट करने के साथ ही आपका ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

लिस्ट में आपका नाम हैं या नहीं, चेक करें: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम है कि नहीं यह चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करें. यहां पर Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर एक नया पेज खुलेगा. नये पेज पर अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भर दें. इसके बाद Get Report पर क्लिक करें. यहां आपको सभी लाभार्थी किसानों की लिस्ट नजर आने लगेगी.

 

 

 

Most Popular