राजधानी पटना के सड़कों पर अधिकांश लोगों को ट्रैफिक से परिशानी होती है। इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार शहर के कई हिस्सों में सड़कों के साथ साथ फ्लाईओवर निर्माण के प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है , इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राजधानी में मेट्रो का काम भी जोर शोर से चल रहा है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के पास बनने वाले मेट्रो स्टेशन की सीधी कनेक्टिविटी बस टर्मिनल से होगी। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल मेट्रो स्टेशन राजधानी में मल्टी माडल हब के रूप में दिखेगा। 2025 तक बन कर तैयार होने वाला यह विभिन्न परिवहन प्रणालियों के मल्टी माडल सुविधा प्रदान करने वाले स्टेशन होगा।
पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से जुड़ेगा मेट्रो स्टेशन
बता दें कि मेट्रो स्टेशन पटना-गया रोड (राज्य राजमार्ग -1) पर पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बहुत करीब है, जो राज्य के लगभग हर हिस्से और पड़ोसी राज्यों को भी जोड़ते हैं। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के परिसर के अंदर दो प्रवेश व निकास, चार लिफ्ट और छह एलिवेटर की योजना बनाई जा रही है। यहां एक फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण होगा, जिसके माध्यम से वह मेट्रो स्टेशन से जुड़ा होगा।
स्टेशन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के भारी यातायात को संभालने के साथ ही इलाहीबाग, संपतचक, आरपीएस स्कूल और एसएच -1 से आने वाले अन्य सभी यातायात और घनी आबादी वाले आस-पास के क्षेत्र से आते यात्रियों को भी सुविधा प्रदान करेगा। पिक/ड्रॉप सुविधा की सुविधा के लिए मल्टीमॉडल एकीकरण का प्रावधान होगा। निजी और मध्यवर्ती सार्वजनिक परिवहन मोड द्वारा पिक/ड्रॉप सुविधा के लिए, प्रत्येक स्टेशन के प्रवेश/निकास में चार ऑटो और दो टैक्सी-वे होंगे।
बता दे पटना मेट्रो दो का कॉरिडोर पर काम चल रहा है। जिसमें पहला कॉरिडोर दानापुर से मीठापुर तक बनाया जा रहा है, जिसमे 16.94 किलोमीटर का हिस्सा होगा । तो वहीं दूसरा कॉरिडोर पटना रेलवे स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक 14.45 किलोमीटर का हिस्सा होगा। दोनों कॉरिडोर का हिस्सा