भारतीय रेलवे में नौकरी करने की कयास लगा रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इस बार नौकरी मिलने की अधिक संभावनाएं भी बताई जा रही है. दरअसल, पश्चिमी रेलवे की ओर से लेवल 2, 3, 4 एवं 5 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं. बता दें कि स्पोर्ट्स कोटे के तहत यह भर्ती की जा रही है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर 2022 से शुरू हो जाएगी. वहीं उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcwr.com पर विजिट करना होगा.
खास बात यह है कि पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन संबंधित खेल में प्रदर्शन, उपलब्धियां एवं निर्धारित शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल
कुल 21 पद भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे. जिसमें लेवल 4 व 5 के 5 पद हैं. वही लेवल 2 एवं लेवल 3 के 16 पद शामिल हैं.
सैलरी
लेवल 4 एवं 5 पदों के लिए पे मैट्रिक्स 25500-81100 / 29200- 92300 के तहत सैलरी दी जाएगी. वहीं लेवल 2 एवं लेवल 3 पदों के लिए पे मैट्रिक्स 19900-63200 /21700-69100 का वेतनमान दिया जाएगा.
शैक्षिक योग्यता
लेवल 4 व 5 पदों के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वही लेवल 2 या 3 पदों के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
पदों पर आवेदन करने के लिए ₹500 शुल्क देना होगा. हालांकि एससी, एसटी, महिला एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह ₹250 है. इसके अलावा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस लिंक https://www.rrc-wr.com/rrwc/Files/195.pdf पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन से सभी जानकारी चेक कर लें.