Jharkhand News: झारखंड में जामताड़ा थाना क्षेत्र के जोरभिटा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को जींस पैंट पहने से मना किया तो पत्नी ने चाकू से मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जिसके बाद मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पुष्पा हेंब्रम गोपालपुर गांव में सावन महीने में लगे मेला में जींस पहन कर घूमने चली गयी. उसके लौटने पर पति आंदोलन टुडू ने कहा कि अब तुम्हारी शादी हो गई है, तुम जींस मत पहना करो.
बता दें, पति की बात सुनकर पत्नी नाराज हो गयी और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. आक्रोशित पत्नी ने अपने पति पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले में उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आनन-फानन में उसे धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती कर दिया. वहीं इलाज के दौरान धनबाद पीएमसीएच में पति की मौत हो गई है.
मृतक के पिता कर्णेश्वर टुडू ने बताया कि उनके बेटे ने बहू को जींस पहनने से मना किया था. इस पर पत्नी ने उसे चाकू से मार कर घायल कर दिया. इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. वहीं पत्नी ने भी घरवालों के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है. बताया जाता है कि लगभग 4 माह पहले ही महिला की शादी हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.