होमबिहारपटना से बस पकड़ना अब हुआ अधिक खर्चीला, नए बस स्‍टैंड तक...

पटना से बस पकड़ना अब हुआ अधिक खर्चीला, नए बस स्‍टैंड तक जाने का किराया यहां जान लें

पटना का मीठापुर बस स्‍टैंड अगले महीने से पूरी तरह बंद होने जा रहा है। स्‍थानीय प्रशासन धीरे-धीरे यहां से बसों को बैरिया में बने नए बस पड़ाव पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की ओर शिफ्ट कर रहा है। गया, नवादा समेत पांच से अधिक जिलों की बसें अब मीठापुर बस स्‍टैंड नहीं जा रही हैं। प्रशासन का कहना है कि 15 जुलाई से कोई भी बस मीठापुर नहीं जाएगी। नया बस स्‍टैंड सुविधाओं के मामले में मीठापुर से कई गुना बेहतर है। यहां यात्रियों को अलग ही आराम और आनंद मिलेगा, लेकिन इस बस स्‍टैंड के साथ एक मुश्‍क‍िल भी है। यहां से पटना शहर के मुख्‍य हिस्‍सों में पहुंचना काफी महंगा पड़ेगा। खासकर वैसे लोग जिन्‍हें दानापुर और पाटलिपुत्र जंक्‍शन से ट्रेन पकड़नी और छोड़नी पड़ती है, उनका वक्‍त और पैसा दोनों ही बर्बाद होगा।

सिटी बस सेवा चले तो मिलेगी राहत

नए बस स्‍टैंड से पटना शहर के प्रमुख हिस्‍सों सहित दानापुर और पाटलिपुत्र रेलवे स्‍टेशन तक सीधी सिटी बस सेवा चले तो राहत मिल सकेगी। प्रशासन इसके लिए प्रयास तो कर रहा है, लेकिन अभी उतनी गंभीरता दिख नहीं रही। इसका खामियाजा नए बस स्‍टैंड से बस पकड़ने और छोड़ने वालों को भुगतना पड़ रहा है। जितना किराया देकर लोग भागलपुर से पटना नहीं आ रहे, उससे अधिक किराया नए बस स्‍टैंड से दानापुर स्‍टेशन के लिए ऑटो वाले मांग रहे।

फिलहाल प्रीपेड ऑटो की सुविधा उपलब्‍ध

फिलहाल नए बस स्‍टैंड से राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के लिए बुधवार को प्रीपेड बुकिंग सेवा की विधिवत शुरुआत की गई। सेवा का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार मोटर रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव राज कुमार झा ने किया। उन्होंने कहा कि प्री पेड सेवा बूथ होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। यहां शहर के हर मोहल्ले का आटो किराये की सूची चस्पा कर दी गई है। यहां से 24 घंटे आटो उपलब्ध रहेंगे।

नए बस स्टैंड से अलग-अलग स्थानों का किराया

 

स्थान-  रिजर्व-  शेयर किराया

एयरपोर्ट -300 रु. 60 रुपये

एम्स -350 -60

गायघाट-175 -20

महेंद्रू-200 -20

गुलजारबाग-150-20

अगमकुआं-100-15

गुरुद्धारा-175 -25

सिटीचौक-150- 20

अनिसाबाद-200-30

फुलवारीशरीफ-250- 40

दानपुर स्टेशन-350- 50

मीठापुर बस स्टैंड- 200-20

पटना जंक्शन-200- 30

गांधी मैदान-250- 40

बोङ्क्षरग रोड, पानी टंकी- 275-45

राजीव नगर-पाटलिपुत्र -300-45

कुर्जी- 300- 50

महावीर वात्सल्य-300- अप्राप्त

संत माइकल, दीघा- 350 – 60

राजापुर पुल-275 – 50

इनकम टैक्स-250-40

राजेंद्र नगर टर्मिनल- 175 – 25

कंकड़बाग ऑटो स्टैंड-175- 35

हनुमान नगर-175 -30

पटेल नगर गांधी मूर्ति- 320 – 60

चिडिय़ाखाना – 270- 50

कृष्णानगर रोड नंबर 23-300 -अप्राप्त

दानापुर कैंट नौलखा मंदिर- 400 -अप्राप्त

शाहपुर सबलपुर-480-अप्राप्त

आइजीआइएमएस- 340- अप्राप्त

पीएमसीएच- 250 -अप्राप्त

मनेर – 700-अप्राप्त

बिहटा-850 -अप्राप्त

Most Popular