पटना मेट्रो के लिए राजभवन परिसर में 384.80 वर्ग मीटर जमीन चाहिए। दानापुर सैनिक छावनी और आकाशवाणी सहित शहर में 32 जगहों पर सरकारी भूमि की जरूरत है। शहरी क्षेत्र में करीब 19 जगहों पर निर्माण कार्य के लिए अस्थाई रूप से उपयोग के लिए भी अलग से जमीन मांगी गई है। जहां-जहां जमीन मांगी गई है उसमें सेना, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कार्यालय हैं।
इन जगहों पर जमीन की दरकार
मेट्रो ने जिन जगहों पर जमीन की मांग की है उनमें राजभवन, दानापुर छावनी, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास, आकाशवाणी, कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय, एलआइसी भवन, विद्युत बोर्ड परिसर, गार्डिनर रोड अस्पताल, पीएमसीएच, साइंस कालेज, अंजुमन इस्लामिया, राजकीय मदरसा इस्लामिया समशुल होदा परिसर और भारतीय नृत्य कला मंदिर परिसर प्रमुख हैं।
सरकारी भूमि के हस्तांतरण बिना कार्य को नहीं मिलेगी गति
पटना मेट्रो के दो कारिडोर प्रस्तावित हैं। दोनों में कार्य आरंभ हो गया है, लेकिन सरकारी भूमि के हस्तांतरण बिना कार्य में गति नहीं आ रही है। मेट्रो के एलाइनमेंट में कुछ भूमि खास महाल की है, जो भूमि एवं राजस्व विभाग के अधीन हैं। कुछ जमीन निगम बोर्ड और केंद्रीय सरकार के कार्यालय परिसर हैं। पटना मेट्रो केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम हैं, इसलिए दोनों स्तर पर सरकारी भूमि हस्तांतरण में बाधा की गुंजाइश कम है।
पाइलिंग का कार्य हो गया आरंभ
जमीन मिलने की उम्मीद में मेट्रो ने बेली रोड पर सगुना मोड़ से गोला रोड के बीच कारिडोर -1 में और मलाही पकड़ी कंकड़बाग से 90 फीट रोड से अंतरराज्यीय पाटिलपुत्र बस टर्मिनल के बीच पाइलिंग का कार्य आरंभ हो गया है।
कहां चाहिए कितनी सरकारी भूमि (वर्ग मीटर में )
स्थान – स्थायी – अस्थायी
-ईएसआइसी परिसर- 108 – 137.20
-न्यू गार्डिनर अस्पताल- 330.60-176
-नियोजन भवन परिसर- 110.20- 771.20
-सूचना आयोग के सामने – 1455 – 3369.12
-राजवंशी नगर हनुमान मंदिर -468.60 – 332.20
-राजभवन परिसर – 384.80- 0
-चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान – 654.54-0
-मौलाना हक फारसी विवि- 1711.87-0
-आर्यभट्ट ज्ञान विवि- 1644.76-1876.60
-साइंस कालेज परिसर-1953.60 – 6598.04
-कालेज आफ कामर्स- 133.30-0
-टमटम पड़ाव बांकीपुर- 560.64-0
-रेडक्रास सोसाइटी– 21.96-0
-बासा भवन आयकर- 295.90-118.50
-टेंपो स्टैंड- 587.30- 199.60
-ट्रांसपोर्ट नगर- 598-0
-अंतरराज्जीय बस टर्मिनल -1785.47 – 517.37
-मीठापुर बस पड़ाव – 9854.86-0
-मलाही पकड़ी चौक – 4036- 1281.28
-कृषि फार्म मीठापुर- 2165.97-0
-माप-तौल नियंत्रक – 1352-0
-पीएमसीएच- 1274- 2971.08
– नृत्य कला मंदिर- 147- 309.10
-मोइनुल हक स्टेडियम -1893.7- 8857.18
-अंजुमन इस्लामिया हॉल -0 – 396.50
-मदरसा इस्लामिया परिसर- 213-0
-विद्युत भवन परिसर – 613.1-0
-बांकीपुर बस स्टैंड- 535.68- 248.60
-एलआइसी भवन – 219.50-234.6
-आकाशवाणी परिसर- 1121.30-0
-राजेंद्र नगर टर्मिनल- 1277.30 – 486.50
-दानापुर सैनिक छावनी – 934.20-0