राजधानी में पटना मेट्रो के निर्माण कार्य में काफी तेजी आयी है। इसके लिए दो कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन होगा। जिसमें एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है तो वहीं गुरुवार को भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर के कार्य का शुभारंभ हो गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री तेजश्वी यादव ने इसका शुभारंभ किया। बताया जा रहा है कि पटना मेट्रो का निर्माण लक्षित समय में पूरा होगा। इसके साथ ही इसका पूरा हो जाने से लोगों को यातायात में काफी सुविधाएं मिलेंगी।
इस परियोजना के अंतर्गत 6 भूमिगत मेट्रो स्टेशन-राजेन्द्र नगर मेट्रो स्टेशन, मोईनुलहक मेट्रो स्टेशन, यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन, पी०एम०सी०एच० मेट्रो स्टेशन, गांधी मैदान मेट्रो स्टेशन एवं आकाशवाणी मेट्रो स्टेशन है, इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 8.08 किलोमीटर है। इसको 42 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। इसके लिए तीन स्थानों मोइनुल हक स्टेडियम, पटना विवि और गांधी मैदान के पास टनल बोरिंग मशीन को डाला जाएगा।
मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए अशोक राजपथ पर सिटी बसों का परिचालन बंद होगा। इसके साथ ही करगिल चौक से मगध महिला कॉलेज, आकाशवाणी मोड़ से छाबड़ा स्पोर्ट्स आदि जगहों पर ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा। ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार ने कहा कि अशोक राजपथ में सिटी बस का परिचालन बंद करने सहित निर्माण कार्य चलने वाले अन्य स्थानों पर ट्रैफिक में बदलाव करने का प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा।