राजधानी पटना वासियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही बारिश में होने वाली जलजमाव से राहत मिलने वाली है। पटना नगर निगम ने जलजमाव की समस्या को देखते हुए 182 किलोमीटर लंबा ड्रेनेज सिस्टम बनाने का फैसला किया है. इसके निर्माण से दानापुर, खगौल और फुलवारी शरीफ में लोगों जलजमाव से निजात मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक, इस साल मॉनसून के बाद से शुरू कर दिया जाएगा। अक्टूबर 2023 तक यह योजना पूरी होने की संभावना है। 182 किलोमीटर लंबे ड्रेनेज नेटवर्क के लिए क्षेत्र को 9 हिस्सों में बांटा गया है। इसके तहत पूरे क्षेत्र में 103 नाले बनाए जाएंगे। पटना में पहले से मौजूद ड्रेनेज सिस्टम की क्षमता बढ़ाए जाने की बात भी कही गई है। एक साल में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि नए ड्रोनेज सिस्टम के निर्माण के दौरान पहले से मौजूद कई ड्रोनेज को तोड़ा जाएगा। इसके जगह पर नए ड्रोनेज सिस्टम बनाए जाएंगे। एमडी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ड्रेनेज मास्टर प्लान के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बारिश खत्म होने के बाद सभी जोन में एक साथ काम चलेगा। कोशिश रहेगी अगले साल मॉनसून के दौरान ही नया ड्रेनेज सिस्टम का इस्तेमाल शुरू हो जाए।