होमबिहारपटना-पूर्णिया का सफर डेढ़ घण्टे होगा पूरा, 215 किमी लम्बे एक्सप्रेस-वे का...

पटना-पूर्णिया का सफर डेढ़ घण्टे होगा पूरा, 215 किमी लम्बे एक्सप्रेस-वे का होगा निर्माण, डीपीआर को मिली मंजूरी…

राज्य में एक शहर से दूसरे शहर के लिए कनेक्टिविटी को मजबूत करने का काम जोर शोर से चल रहा है। एक शहर से दूसरे शहर की दूरी को कम कारने की लगातार प्रयास हो रही है, जिससे लोगों का यात्रा सुगम हो सके। इसी क्रम में रविवार को राजधानी से पूर्णिया के बीच एक एक्सप्रेस-वे को मंजूरी मिल गया। बता दे कि इस एक्सप्रेस वे के माध्यम से लोगों का सफर मात्र डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। दरअसल यह एक्सप्रेस-वे पटना से पूर्णिया के बीच पूरी तरह से ग्रीनफील्ड 215 किमी लम्बा एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे होगा। इसके निर्माण के लिए डीपीआर पर काम शुरु भी हो गया है।

आपको बता दे कि एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस वे वैसी सड़के होती है, जिस पर कहीं से भी नहीं चढ़ा जा सकता। बीच में बमुश्किल से एक -दो जगहों पर ही ट्रैफिक के प्रवेश की अनुमति रहती है। पटना-पूर्णिया के बीच बनने वाला यह एक्सप्रेस वे कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल से शुरू होगा। और फिर बिदुपर से यह बेगूसराय के तरफ बढ़ेगा। वहीं पूर्णिया की ओर आगे बढ़ने के क्रम में यह नवगछिया होते हुए भागलपुर से भी कनेक्ट हो जाएगा।

सिमरी बख्तियारपुर में कोसी नदी पर एक पुल भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा है। हालांकि इस परियोजना में अनुमानित लागत 12 हजार करोड़ रुपये है। यह प्रोजेक्ट पृरी तरह ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट होने के कारण जमीन के मद में कम से कम 5000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। तथा निर्माण मद में भी 5000 करोड़ रुपए लगेंगे। वहीं कोसी पर पुल का निर्माण 1500 करोड़ रुपए की लागत से होगा।

Most Popular