यात्रियों के लगातार विरोध और कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए अब रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट का किराया घटाने का फैसला लिया है। बता दें कि पिछले वर्ष से ही प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए का हो गया था। लेकिन अब पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में कमी कर दी गई। रेल मंडल की ओर से आदेश जारी होने के बाद नया आदेश शनिवार की रात से प्रभावी हो गया।रेलवे प्रशासन के इस फैसले से तेरह स्टेशनों के यात्रियों और उनके परिजनों को राहत मिली है।
फिर से 10 रूपए हुआ प्लेटफार्म टिकट।
दानापुर रेल मंडल के स्टेशनों पर अब पहले की तरह यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट का शुल्क 10 रुपये ही देना होगा। बता दें कि कोविड काल में पटना, राजेंद्रनगर, दानापुर, पाटलिपुत्र सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर कोविड काल में यात्रियों की भीड़ घटाने के लिये प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिये गये थे। इस स्टेशनों पर प्लेट़फॉर्म टिकट के शुल्क के रूप में 50 रुपये लिये जा रहे थे। पटना जंक्शन पर रविवार को यात्रियों से नये नियम से 10 रुपये प्लेटफॉर्म शुल्क के रूप में वसूले गये।
इन स्टेशनों पर ₹10 में मिलेगा प्लेटफार्म टिकट।
दानापुर रेल मंडल के पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र, दानापुर, बक्सर, आरा, पटना साहिब, मोकामा, डुमरांव, बिहटा व अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ₹10 में ही प्लेटफार्म टिकट मिलेगा।