होमबिहारपटना एयरपोर्ट में लगा हाई फ्रीक्वेंसी वाला ओमनी रेंज डॉप्लर, बनारस...

पटना एयरपोर्ट में लगा हाई फ्रीक्वेंसी वाला ओमनी रेंज डॉप्लर, बनारस से उड़ते साथ पटना एयरपोर्ट के रडार में आ जायेगा विमान…

पटना एयरपोर्ट को आधुनिक बनाने के लिए लगातार हवाईअड्डा में तकनीकी से जुड़े नए यंत्र लगाए जा रहा है। इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट को विस्तार करने के लिए नए टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है। मालुम होगा की बीते कई दिनों पहले एयरपोर्ट के रनवे में हाइटेक लाइट लगायी गयी थी। इस लाइट के जरिये रनवे की विजिबिलिटी को बढ़ा देता है जिससे खराब मौसम में भी विमान को लैंड करने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा पटना एयरपोर्ट पर नया डीवीओआर (वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज डॉप्लर रडार) लगाया गया है। यह पांच करोड़ रुपये खर्च कर लगाया गया है और इसका रेंज इतना अधिक है कि बनारस से उड़ते साथ पटना एयरपोर्ट के रडार की जद में विमान आ जायेंगे।

दिल्ली, मुंबई जैसे देश के बड़े एयरपोर्ट पर इस समय इस्तेमाल हो रहा 

बता दें कि वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज डॉप्लर रडार लगाए जाने से अब हवाई सुरक्षा प्रणाली भी अधिक मजबूत होगी। विदित हो कि वर्तमान में यहां लगा डॉप्लर रडार काफी पहले से लगे होने के कारण तकनीकी दृष्टि से अब पुराना पड़ गया है। इसकी रेंज भी नये रडार से कम है। नया डीवीओआर विश्व की आधुनिकतम तकनीक पर आधारित है जो दिल्ली, मुंबई जैसे देश के बड़े एयरपोर्ट पर इस समय इस्तेमाल हो रहा है।

चार एकड़ जमीन में इंस्टॉल किया गया है

जानकारी के अनुसार वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज डॉप्लर रडार को पटना एयरपोर्ट पर चार एकड़ जमीन में इंस्टॉल किया गया है। चूंकि पटना एयरपोर्ट पर 1216 करोड़ खर्च कर नये टर्मिनल का भी निर्माण इन दिनों चल रहा है जिसके अगले वर्ष अंत तक तैयार होने के बाद यह देश के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट टर्मिनल में से एक होगा और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त भी होगा। ऐसे में तकनीकी बदलाव भी किया जा रहा है।

Most Popular