होमबिहारपटना एयरपोर्ट में माल ढुलाई होगा आसान, अक्टूबर महीने तक बनकर तैयार...

पटना एयरपोर्ट में माल ढुलाई होगा आसान, अक्टूबर महीने तक बनकर तैयार होगा दो मंजिला नया कार्गों भवन, मिलेगी ये विशेष सुविधाएँ…

पटना एयरपोर्ट में अब लोगों का सामान रखना और भी सुरक्षित होगा। आमलोगों जेवेलरी व कीमती सामान रखने में हिचक होती थी लेकिन अब एयरपोर्ट में इस तरह की व्यवस्था होगी जिससे कीमती सामान काफी हिफाजत से रखी जायेगी। बता दे कि पटना एयरपोर्ट में जल्द कार्गो भवन का निर्माण किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस नए कार्गो भवन का निर्माण इसी महीने अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। इसका निर्माण फिलहाल 90 % तक पूरा हो गया है।

नया कार्गो भवन 15 हजार वर्गफुट में बन रहा है

दिसंबर के अंत तक इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया जायेगा. इसके बाद पटना एयरपोर्टसे हवाई ढुलाई आसान हो जायेगी और सामान के स्टोरेज में सुविधा होगी. इससे हवाई ढुलाई की मात्रा में भी तेजी से वृद्धि होगी. वर्तमान कार्गो ब्लॉक का एरिया लगभग 3.5 हजार वर्गफुट है, जबकि नया कार्गो भवन 15 हजार वर्गफुट में बन रहा है. यह दोमंजिला भवन है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर बड़ा स्टोरेज हॉल है. यह दो हिस्से एराइवल व डिपार्चर में बंटा है, जिनमें आने वाले और जाने वाले सामान रखे जायेंगे।

सिक्युरिटी स्क्रीनिंग के लिए बैगेज एक्स-रे की भी सुविधा होेगी

इस नए भवन में सामान की सिक्युरिटी स्क्रीनिंग के लिए बैगेज एक्स-रे की भी सुविधा होेगी। साथ ही आने-जाने वाले सामान के वजन करने के लिए भी बड़ी वेटिंग मशीन लगेगी. ऊपरी फ्लोर पर कर्मियों व अधिकारियों के बैठने के लिए ऑफिस बन रहा है। कस्टम के अधिकारियों के लिए भी कमरे होंगे, ताकि भविष्य में पड़ोसी देशों से विमान सेवा शुरू होने पर कस्टम क्लीयरेंस में दिक्कत नहीं हो।

Most Popular