पटना एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए उसे विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही यात्रियों व विमानों से सम्बंधित सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कई अन्य चीजों का भी निर्माण किया जा रहा है । जिसमे से एक नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी एटीसी को भी तैयार किया जा रहा है। इसकी ऊंचाई 20 मीटर और क्षेत्रफल वर्तमान टावर से दोगुना होगा। इसके मूल ढांचे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और अब इसे फिनिशिंग टच देने का काम चल रहा है। निर्माण से जुड़े एक वरीय अधिकारी ने बताया कि अक्तूबर तक इसका निर्माण पूरा हो जायेगा और दिसंबर तक इसके चालू हो जाने की संभावना है।
पटना एयरपोर्ट पर नये एटीसी टावर के साथ साथ टेक्निकल ब्लॉक, कार्गों बिल्डिंग और नये फायर स्टेशन का भी निर्माण पिछले दो वर्षों से चल रहा है। अक्तूबर तक इनके भी तैयार हो जाने की संभावना है और इस वर्ष के अंत तक ये सभी भवन इस्तेमाल में लाये जाने लगेंगे। इन चारों बिल्डिंग के निर्माण पर 26 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
नया एटीसी टावर पूरी तरह डेडिकेटेड ब्लॉक होगा, जहां विमानों पर निगरानी रखने वाले कक्ष के अलावा अन्य दफ्तर नहीं होंगे। यहां अत्याधुनिक सिस्टम लगाये जायेंगे। इसके चालू होने पर विमानों के परिचालन में सुविधा होगी और पटना एयरपोर्ट से तीन मिनट के अंतराल पर विमानों का लैंडिंग और टेकऑफ संभव होगा, जिसमें अभी पांच मिनट लग जाते हैं।