बिहार के पटना एयरपोर्ट पर विमानों के उड़ान से संबंधित नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार 55 जोड़ी विमानों का परिचालन पटना एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए किया जाएगा. नए शेड्यूल के अनुसार सुबह 7:55 से लेकर रात में 10:15 तक ही पटना एयरपोर्ट से विमान का परिचालन किया जाएगा।
नए शेड्यूल के अनुसार पटना-बेंगलुरु-पुणे और पटना-शमशाबाद जाने वाली फ्लाइट को 24 सितंबर तक रद्द किया गया है।देर रात चलने वाली यह दोनों फ्लाइट 24 सितंबर तक रद्द की गई है. नए शेड्यूल में सबसे ज्यादा 28 जोड़ी इंडिगो के विमान का परिचालन किया जाएगा।
नया विमान शेड्यूल 5 अगस्त से 24 सितंबर तक लागू रहेगा। इसमें कई विमानों की समय सारणी में भी परिवर्तन किया गया है। स्पाइसजेट के कई विमानों को रद्द भी किया गया है। माना जा रहा था कि भारत में आकासा एयरलाइंस अपनी उड़ान की शुरुआत करने जा रही है। पटना से भी उसके उड़ान शुरू होंगे, लेकिन 24 सितंबर तक जो शेड्यूल जारी किया गया है, इसमें आकासा एयरलाइन्स के एक भी विमान के उड़ान भरने की बात नहीं की गई है।