नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कटनी-सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के कारण धनबाद मंडल के महदेईया स्टेशन पर प्री-एनआई एवं एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि महदेईया रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जिन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए गए हैं।
गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 16, 20 एवं 23 जुलाई, 2022 को रद्द रहेगा
गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 19, 21 एवं 26 जुलाई, 2022 को रद्द रहेगा।
गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 17 एवं 24 जुलाई, 2022 रद्द रहेगा।
गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक18 एवं 25 जुलाई, 2022 को रद्द रहेगा।
इन रूटों पक़र चल रहा दोहरीकरण का कार्य
आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेल में नॉन इंटरलॉकिंग विद्युतीकरण रेल ट्रैक दोहरीकरण का कार्य काफी तेज गति से किया जा रहा है। काम पूर्ण होने के बाद ट्रेनों की गति सीमा में बढ़ोतरी होगी और यात्री अपने गंतव्य कम समय में पहुंच सकेंगे। जिसका नतीजा है कि पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में चल रहे कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन से भी ब्रेक लग रहा है तो कई ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट करके भी चलाया जा रहा है।