राखी सावंत ने अपनी प्रेग्नेंसी और मिसकैरिज के बारे में बताकर सभी को हैरत में डाल दिया था। हाल ही में शादी के बाद धर्मांतर कर चुकीं राखी सावंत पिछले कुछ दिनों में काफी चर्चा में रही हैं। अब पहली बार हिजाब में सबके सामने आकर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। राखी सावंत का एक ताजा वीडियो सामने आया है जिसमें वह हिजाब पहने नजर आ रही हैं।
राखी को हिजाब लुक पर किया गया ट्रोल!
राखी सावंत ने बताया था कि उनका नाम धर्मांतर के बाद फातिमा होगा। हालांकि फैंस उन्हें राखी आदिल खान कहकर ही पुकारना पसंद करते हैं। राखी सावंत वीडियो में एक आलीशान गाड़ी से उतरकर जाती नजर आ रही हैं। उन्होंने बहुत खूबसूरती से हिजाब कैरी किया हुआ है। उनके पीछे-पीछे आदिल खान भी आते दिखाई पड़ रहे हैं।
View this post on Instagram
झूठी हैं राखी के मिसकैरिज की खबरें!
वीडियो पर कुछ लोगों ने जहां उन्हें ट्रोल किया है वहीं तमाम लोगों ने उनके इस नए लुक की तारीफ भी की है। बता दें कि राखी सावंत ने जहां हाल ही में प्रेग्नेंसी और मिसकैरिज की बात कहकर फैंस को शॉक दे दिया था वहीं हाल ही में आदिल खान ने इस खबरों का खंडन किया है और इन बातों को पूरी तरह फेक बताया है। इस बीच फैंस कनफ्यूज हैं कि मियां-बीवी में से कौन सच बोल रहा है?