बिहार से यूपी की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दो साल बाद एक बार फिर से बक्सर-वारणशी मेमू पैसेंजर ट्रेन पटरियों पर दौड़ने जा रही है। बता दे कि यह ट्रेन कोविड महामारी के दौरान बन्द कर दिया था। यह ट्रेन एक अगस्त यानी सोमवार से बहाल हो रही है। 03650 मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन बनारस स्टेशन से रोजाना शाम 6.05 बजे खुलेगी और कैंट, काशी, व्यास नगर, पं दीनदयाल उपाध्याय से होते हुए रात 11.05 बजे बक्सर स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं, बक्सर स्टेशन से यह ट्रेन रोजाना सुबह 6.20 बजे खुलेगी और पं दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, व्यास नगर, काशी, कैंट होते हुए सुबह सवा दस बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार एक अगस्त से ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है। यात्रियों को इसमे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिर्वाय होगा।
समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल ट्रेन को भी मिली मंजूरी
रेलवे ने ट्रेन संख्या 05505-56 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन परिचालन को भी अपनी मंजूरी दी है। यह ट्रेन एक अगस्त से प्रतिदिन समस्तीपुर से शाम 4. 35 में खुलेगी और शाम के 18.05 मिनट प मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से शाम 6.25 मिनट पर खुलेगी और रात 7.50 मिनट पर समस्तीपुर पहुंचेगी।